लगाम दोगे ज़रा ख्यालों को
तो सो पाओगे ...
कह दो जरा इस दिल से कि थाम ले
खुद को पल भर के लिए
कि कुछ सुस्ता भी सको
कह दो इन आँखों को
झपक ले पलकें
कि बहुत लम्बे हैं इन्तजार
पल भर को आराम तो कर ले
लगाम दोगे ज़रा ख्यालों को
तो सो पाओगे ...
बुला लो क्षण भर के लिये ख्यालों के राही को
बैठा लो पास तो तनिक
थकान उतार लें अपनी
लगाम दोगे ज़रा ख्यालों को
तो सो पाओगे ...
- Show quoted text -