जब भी किवाड़ के पीछे से,
झाँका किए हैं हम ..........
मिली हमे अपने आँगन में
मिली हमे अपने आँगन में
बिखरी सी खुशियां छम छम ....
मुठी भर था आसमा
थाली भर थी रौशनी ...
भगोना भर भर चांदनी ...
थाली भर थी रौशनी ...
भगोना भर भर चांदनी ...
तारों की छांह कटोरी भर-भर
ओस की बूँदें चम्मच भर-भर ...
मिली हमे अपने आँगन में
बिखरी सी खुशियां छम छम ...
खिड़की के पीछे से,
जब भी झाँका किए हैं हम ..........
पाए, झौखे सर्द-गर्म से
झरते पत्तों का दीवानापन .....
पाए, झौखे सर्द-गर्म से
झरते पत्तों का दीवानापन .....
बहारेबसंत भी थोडा थोड़ा
बरखा भी भीगी भीगी सी ......
ज्यों जुगनू सी कोई कोई
यादें आएं, खोई खोई सी .......
बरखा भी भीगी भीगी सी ......
ज्यों जुगनू सी कोई कोई
यादें आएं, खोई खोई सी .......
और झरोखे के कौने से,
जब भी झाँका किए हैं हम ..........
देखि हैं कुछ मीठी मीठी बातें
कुछ खाते खाते पल
कुछ मिलन की खुशियाँ
जुदाई का ढेर सारा गम ........
देखि हैं कुछ मीठी मीठी बातें
कुछ खाते खाते पल
कुछ मिलन की खुशियाँ
जुदाई का ढेर सारा गम ........
जब भी कभी झाँका है हमने
किसी द्वार की आड़ ......
पाया हमने इंतजार ही
और प्यार की प्यास ....
फिर जब अंत में झांका हमने
अपने ही गिरहबान में
देखे हमने रेशमी रिश्ते
और वो ढलका ढलका आँचल ...
और वो ढलका ढलका आँचल ...
वो अखियों का शरमाना |
वो मिलन के पहले पल ...
वो रूठना मनाना |
वो मिलन के पहले पल ...
वो रूठना मनाना |
जब भी कभी चुपके से बैठ
सोचा किए हम ...
तुम ही तुम हो हर सू वो तुम ही हो
हर पल हर दिन ...
3 टिप्पणियां:
yadon ka achchha tana bana buna hai. Yaden jala deti hain kabhi hothon par muskan ki mombattian.kabhi bhoojamp ki tarah ek pal men hi jhakjhor deti hai tan ko mun ko.
मेरी लड़ाई Corruption के खिलाफ है आपके साथ के बिना अधूरी है आप सभी मेरे ब्लॉग को follow करके और follow कराके मेरी मिम्मत बढ़ाये, और मेरा साथ दे ..
bahut ksahi kaha hai aap ne aap ka bahut shukriya seikh sahib
एक टिप्पणी भेजें