इक  टीस दिल में उठती रहे गी
>कमी तुम्हारी खलती रहे गी
>
>सर्द हवाएं तीखी  दोपहरी
>तेरी याद यूंही बनी रहे गी
>
>सावन की बद्री हवाएं पतझर की
>साथ मेरे यूं ही चलती रहे गी
>
>वोह चाय की प्याली
>वोह सिगरेट बुझी
>तेरे जाने की खबर देती रहे गी
>
>सिरहाने खामोश
>वोह सिलव्तें चदर  की
> कहानी रात खुद अपनी कहे गी 
>
>वीरानी गलियां
> खामोश रातें
> चांदनी  यूंही एकेली पड़ी रहे गी
>
>
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें