दिन है पर किरणे बुझी बुझी
हवा भी बोझिल थकी थकी
मायूस पेड़ भी झुके झुके
पत्ते कुम्हलाए झरे झरे
फूल उनींदे थके थके
वीरानापन, जग भर पसरा
सन्नाटा ही सन्नाटा
दिन ऊंघ रहे गलियारों में
रातें उनींदी जगी जगी
बिसर गए प्रीतम तुम जब से
बिसर गए प्रीतम तुम जब से
मौसम कितना वीराना है ..
2 टिप्पणियां:
... हाँ तुम ऐसी ही थी ... इस बार तुम पहचानी जा रही हो ... बढती उम्र के परदे के पीछे से झाँक रही हो गुरखे चेहरे वाली ... क्या बचपन याद आता है ... और तुम्हारा पहला प्यार जिसकी बातें हमें सुनाती थीं अक्सर ... लिखो न अपने बारे में ... उन मौसमों हवाओं नदियों और बादलों के बारे में ... और बाबा जी को छुओ न ... तुम बहुत अच्छा लिख सकती हो ...
aap ko yahhan dekh kar man parassann ho gaya aur bachapan ki bauble ko siraf aap hi jaante hein na
aur un baato ko yaado ko bhi aap hi jaaante hein ji
shukriya yaad karne ka ji
एक टिप्पणी भेजें