साथ अपना छूट गया है कहीं पीछे
हाथ जो खुद का थाम रखा था खुद ने
आज कल पकद में आता नहीं
देख कर आईने में अक्स अपने
पहले देखा है कहीं
ऐसा लगता नहीं
अपने ही स्पर्शून को महसूस कर पाते नहीं
खुद से बातें करने की आदत सी छुट गई है पीछे कहीं
इतना शोर है तन्हाइऊन का
फिर भी
जो तुम कहा करते थे
आज भी स्पष्ट सुनाई देता है
खुली हो या हूँ बंद यह आँखें
इन्मेंजो इक अक्स दिखा करता था
वोह कहींदिखई देता नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें