रोक सको तो पवन के वेग तो रोको तुम
हरे पीले सूखे पते सब उडीजाएं गे उड़ना है उन की मजबूरी
रोक सको तो बसंत को आने से रोको तुम...
फूल तो खिलेंगे खिलना है फूलूँ की मजबूरी
रोक सको तो चंदा की चांदनी कोरोको तुम
रात महकेगी चांदनी रात की है मजबूरी
रोक सको तो सूरज को उदय होने से रोको तुम..
सेहर तो हिगी ही हर दिन है सेहर की मजबूरी
रोक सको तो रोको जीवन को तुम ...
दिल तो धर्केंगे धड़कन है दिल की मजबूरी
रोक सको तो सांसो को रोको तुम...
जीवन को जीना है जिन्दगी की मजबूरी
हरे पीले सूखे पते सब उडीजाएं गे उड़ना है उन की मजबूरी
रोक सको तो बसंत को आने से रोको तुम...
फूल तो खिलेंगे खिलना है फूलूँ की मजबूरी
रोक सको तो चंदा की चांदनी कोरोको तुम
रात महकेगी चांदनी रात की है मजबूरी
रोक सको तो सूरज को उदय होने से रोको तुम..
सेहर तो हिगी ही हर दिन है सेहर की मजबूरी
रोक सको तो रोको जीवन को तुम ...
दिल तो धर्केंगे धड़कन है दिल की मजबूरी
रोक सको तो सांसो को रोको तुम...
जीवन को जीना है जिन्दगी की मजबूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें